हमारे बारे में
उद्देश्य :-
कलम प्रयाग का उद्देश्य है , बाल कवियों से लेकर वरिष्ठ कवियों तक सबको एक मंच पर लेकर आना , तथा वरिष्ठ कवियों का आशीर्वाद और ज्ञान आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना ।
इस मंच का उद्देश्य सभी संस्थानो को साहित्य से जोड़ना तथा भागीदारी देना है और साथ ही साथ जो लोग तथा संस्थान साहित्य मे लिए गुप्त रूप दान करते है उन्हें दुनिया के साथ लाना और सम्मानित करना है ।
( आज के समाज मे केवल साहित्य ही संस्कार प्रवाह का एक मात्र मार्ग है )